विद्याभारती मध्यक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021

विद्याभारती मध्यक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021

कार्यक्रम हेतु महत्वपूर्ण सूचना

  • इस कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन “प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र” प्रदान किया जाएगा जिसे आप कार्यक्रम के पश्चात इसी पेज पर Login करके डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको इस वेब पेज से अपना Registration करना है तत्पश्चात Login करके अपने परिवार की जानकारी अपडेट करना है।
  • Registration के बाद ही आप प्रतिभागी प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर पायेंगे।
  • कार्यक्रम का स्वरूप : यह कार्यक्रम विद्याभारती मालवा के यूट्यूब चेनल “Vidya Bharti Malwa Prant” पर लाइव दिखाया जाएगा। सभी लोग अपने-अपने घरों पर अपने-अपने मोबाईल/कम्प्यूटर द्वारा यूट्यूब चेनल से जुडे़ंगें।
  • यूट्यूब लिंक इसी वेबसाईट पर भी उपलब्ध रहेगा।
  • सभी को दी गई लिंक के माध्यम से योग करते समय यूट्यूब पर जुड़ना है। अतः पूर्व से ही पर्याप्त नेटवर्क, मोबाईल बेटरी चार्ज रहना एवं योग करने वाले स्थान पर पर्याप्त प्रकाश आदि की तैयारी कर ली जावे।
  • परिवार के सभी सदस्य योग करें।
  • योग करते समय सुविधाजनक वेष रहें। सम्भव हो तो शुभ्र (सफेद) वस्त्रों में आसन करें, ऐसी अपेक्षा है।
  • उसी दिन योग करते समय कमेंट बाक्स में ‘‘मै भी परिवार सहित आपके साथ योग कर रहा हूं, मेरे परिवार से योग करने वालो की सदस्य संख्या .......... है’’ अनिवार्यतः लिखना भी है।
  • कार्यक्रम के तुरन्त बाद योग करने वाले अपने फोटो सोश्यल मीडिया पर भी भेजें, ऐसी अपेक्षा है।
  • इस कार्यक्रम का हेश टैग है #yoga_vidyabhartimalwa सोश्यल मीडिया पर इसका उल्लेख भी किया जाए, ऐसी अपेक्षा है।
  • कार्यक्रम में जुड़ने हेतु अपेक्षित - विद्या भारती परिवार अर्थात वर्तमान और पूर्व आचार्य-दीदी, प्रधानाचार्य/प्राचार्य, भैया-बहिन उनके साथ माता-पिता, अन्य परिजन, साधारण सभा के सभी सदस्य/पदाधिकारीगण, पूर्व छात्र, सम्पर्कित विद्यालयों के शिक्षण परिवार, वहाँ के छात्र-छात्राएं, विद्या भारती की विद्वत परिषद, शोध परिषद (परिवार सहित), विविध समवैचारी संगठनों के समर्पित कार्यकर्ता (सपरिवार) एवं अन्य समाजजन परिवार सहित सादर अपेक्षित है।

गैलरी