सरस्वती विद्या मंदिर में पड़ने वाले समस्त पूर्व छात्रों का एक पोर्टल तेयार करना जिससे विद्या भारती के लक्ष्य एवं विचार के अनुरूप पूर्व छात्रों का संगठन खड़ा किया जा सके | पूर्व छात्रों का सहयोग समाज परिवर्तन एवं समाज उपयोगी रचनात्मक कार्यो में सहयोग ले सके |
विद्या भारती की विद्वत परिषद की स्थापना 1993 में हुई | शिक्षाविदो को एकत्रित करना | शेक्षिक विकास में सरस्वती शिशु मंदिर एवं एनी विद्यालयों में चलने वाले प्रयोगों को साँझा करना | शिक्षा के छेत्र में मुलभुत परिवेर्तन करना | शेक्षिक संस्थाओ की नेटवर्किंग करना | सभी शिक्षाविदो को एक मंच उपलब्ध करवाना |
संस्कृति बोध परियोजना के माद्यम से समस्त छात्रों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराना |अपने देश की सांस्कृतिक विरासत ,इतिहास की जानकारी देना इसके लिए विभिन्न प्रकार की कार्यशालाए प्रश्नमंच एवं प्रतियोगिताए आयोजित करना इसका केन्द्रीय मुख्यालय हरियाणा में कुरूक्षेत्र शहर में है |
हम हमेशा उपलब्ध हैं
0734-2519282 , 2519283
Rishi Nagar, Ujjain,Madhya Pradesh 456010